रथयात्रा 2025: छत्तीसगढ़ से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, देखें शेड्यूल

न्यूज डेस्क: हर साल की तरह इस वर्ष भी ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा 27 जून 2025 को बड़े धूमधाम से आयोजित होगी। इस पवित्र महापर्व में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पुरी पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रथयात्रा 2025 के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। यह कदम यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

रेलवे ने गोंदिया से कटक के बीच ट्रेन ऑन डिमांड (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर के साथ संचालित होगी और कुल 10 फेरे लगाएगी। ट्रेन 26 जून से शुरू होकर 28, 30 जून, 2 और 5 जुलाई को गोंदिया से कटक के लिए रवाना होगी, जबकि वापसी में यह 28, 29 जून, 1, 3 और 7 जुलाई को कटक से गोंदिया आएगी। ट्रेन दोपहर 1:30 बजे गोंदिया से रवाना होगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी। वापसी में यह कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ के रास्ते गोंदिया लौटेगी।

इसके अतिरिक्त, दक्षिण पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जो चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे बदामपहाड़, बीरमित्रपुर, राउरकेला और बड़बिल से पुरी के लिए चलेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें टाटानगर और चाईबासा होकर भी जाएंगी, जिससे छत्तीसगढ़ और झारखंड के श्रद्धालुओं को लाभ होगा। उदाहरण के लिए, बदामपहाड़ से पुरी के लिए ट्रेन 25 जून और 4 जुलाई को सुबह 6 बजे रवाना होगी और रात 9:15 बजे पुरी पहुंचेगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई है। ओडिशा सरकार ने भी रथयात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, जिसमें 365 अतिरिक्त ट्रेनों और 35 टिकट काउंटरों की व्यवस्था शामिल है।यह स्पेशल ट्रेनें छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के भक्तों के लिए रथयात्रा में शामिल होने का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगी।

Leave a Comment