भारतीय हवाई अड्डों पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सेवाएं बंद, केंद्र सरकार ने रद्द की सुरक्षा मंजूरी

न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने गुरुवार को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी। यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है। सेलेबी भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद, कोचीन और कन्नूर शामिल हैं, पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती थी। कंपनी यात्रियों की सहायता, सामान प्रबंधन, कार्गो हैंडलिंग, रैंप सर्विस और विमान संचालन जैसे संवेदनशील कार्यों को संभालती थी।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर 2022 को दी गई सुरक्षा मंजूरी को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।” इस फैसले का मुख्य कारण तुर्की का पाकिस्तान के साथ बढ़ता सहयोग माना जा रहा है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद तुर्की ने पाकिस्तान को सैन्य ड्रोन और कूटनीतिक समर्थन देने की बात सामने आई थी, जिसके बाद भारत में तुर्की के खिलाफ आक्रोश बढ़ा।

मुंबई हवाई अड्डे पर सेलेबी लगभग 70% ग्राउंड ऑपरेशन्स संभालती थी। कंपनी सालाना 58,000 उड़ानों का प्रबंधन करती थी, जिसमें हाई-सिक्योरिटी क्षेत्रों तक सीधी पहुंच शामिल थी। सुरक्षा विशेषज्ञों ने इसे जोखिम भरा बताते हुए कहा कि ऐसी कंपनी का संचालन संवेदनशील क्षेत्रों में खतरा पैदा कर सकता है।

इससे पहले, शिवसेना ने मुंबई हवाई अड्डे पर प्रदर्शन कर सेलेबी का ठेका रद्द करने की मांग की थी। विधायक मुरजी पटेल ने कहा, “भारत से पैसा कमाकर पाकिस्तान की मदद करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, “तुर्की ने पाकिस्तान का खुला समर्थन किया है। ऐसे में राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देना हमारी जिम्मेदारी है।”

यह कदम भारत-तुर्की संबंधों में बढ़ती तनातनी को दर्शाता है। अब सेलेबी भारत के किसी भी हवाई अड्डे पर सेवाएं नहीं दे पाएगी। इस फैसले से भारतीय हवाई अड्डों पर संचालन प्रभावित हो सकता है, लेकिन सरकार ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

Leave a Comment