न्यूज डेस्क: 22 मई 2025 का दिन मध्यप्रदेश के लिए बेहद खास रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से देशभर के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 प्रमुख स्टेशन नर्मदापुरम, कटनी साउथ, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम शामिल हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशनों की सौगात मिली, जो न केवल यात्रा को सुगम बनाएंगे, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्विकास ₹86 करोड़ की लागत से किया गया है। प्रत्येक स्टेशन को क्षेत्रीय संस्कृति, कला और परंपरा के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। नर्मदापुरम स्टेशन को नर्मदा तट की सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक स्वरूप दिया गया है, जबकि श्रीधाम स्टेशन श्रीराम मंदिर के निकट होने के कारण धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। कटनी साउथ खनिज संपदा और रेल कनेक्टिविटी का नया केंद्र बनेगा, वहीं शाजापुर को ‘आर्ट एंड कल्चर जोन’ के रूप में विकसित किया गया है। ओरछा स्टेशन को रामराजा सरकार मंदिर की थीम पर सजाया गया है, जिसमें रामायण के दृश्यों को बाउंड्रीवॉल पर उकेरा गया है। सिवनी स्टेशन भी आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को आकर्षित करेगा।
इन स्टेशनों पर हाईमास्ट लाइट, आधुनिक वेटिंग रूम, स्वच्छ टॉयलेट, दिव्यांग रैंप, डिजिटल डिस्प्ले और कोच इंडिकेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और कहा कि यह विकास मध्यप्रदेश की प्रगति का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर के देशनोक से इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत की और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने ₹26,000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण राज्य के रेल नेटवर्क को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।