CISCE ICSE ISC Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने बुधवार को कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12वीं (आईएससी) बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र ऑफशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org और डिजीलॉकर पोर्टल पर जाकर विषयवार स्कोर चेक कर सकते हैं।
आईसीएसई परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 27 मार्च तक हुआ था। कुल 252,557 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। इस साल पासिंग प्रतिशत 99.09% रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37% और लड़कों का 98.84% रहा। वहीं आईएससी यानि बारहवीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। 99,551 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। पासिंग प्रतिशत 99.02% रहा। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 99.45% और लड़कों का 98.64% रहा।