पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप, जानिए कौन हैं ज्योति मल्होत्रा

न्यूज डेस्क: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस ऑपरेशन के बाद देश भर में खुशी बनाई गई। हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने सरकार को आभार व्यक्त किया। इसी बीच एक नाम ने लोगों को चौका दिया है। दरअसल, हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी पहुंचाने का आरोप लगा है। इस संबंध में जब ज्योति से पूछ ताच की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के संपर्क में थीं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर हैं, ट्रैवल ब्लॉग बनाती हैं। इनके सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति के “चैनल ट्रैवल विद जो” 377 हजार लोग सब्सक्राइब करते हैं वहीं इंस्टाग्राम पर 132 हजार यूजर्स फॉलो करते हैं। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हैं। घूमने की शौकीन ज्योति कई देश घूम चुकी हैं। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि बटोरने के लिए विदेश न कर ब्लॉग बनाती हैं।

पाकिस्तान भी घूम चुकी हैं ज्योति

ज्योति जिन देशों में गई हैं उनमें एक नाम पाकिस्तान का भी है। ज्योति के इंस्टाग्राम आईडी के मुताबिक पिछले साल ही पाकिस्तान गई थी। इस बात की पुष्टि ज्योति ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के की थी। पाकिस्तान दौरे के दौरान ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन जा कर कई उच्च अधिकारियों से मुलाकात की। ऐसे में ज्योति की पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुखबिरी करने आरोप को और अधिक हवा मिल गई है। बतादें कि ज्योति ने खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पाकिस्तान की तस्वीरें शेयर की थी।

पाकिस्तान में स्थित 5 हजार साल पुराने मंदिर के दर्शन

पाकिस्तान जाने के बाद ज्योति ने 5000 साल पुराने मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उसने मंदिर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया फैंस के लिए शेयर की। ज्योति ने कैप्शन में लिखा, 5000 साल पुराने इतिहास वेलेंडर में हिंदू लड़की। तस्वीरों में ज्योति पूजा अर्चना करती हुई दिख रही हैं। वहीं वर्तमान में ज्योति की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।